
Dr MP Singh
सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर ऑटो चालकों के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद (नेशनल प्रहरी/ रघुबीर सिंह ) : परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त कम सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया के अधिकृत लेक्चरर तथा मास्टर ट्रेनर डॉ एम पी सिंह ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ऑटो चालकों के लिए सेक्टर 12 फरीदाबाद में प्राथमिक सहायता पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया डॉ एम पी सिंह ने बताया कि आकस्मिक दुर्घटना के अवसर पर उपलब्ध सामान का प्रयोग करके घायल व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है यदि अधिक मात्रा में खून निकल गया है और सदमे की अवस्था में रोगी है तो रोगी को पीठ के बल लिटा कर सिर नीचा और पैरों को ऊपर करके होश में लाया जा सकता है घायल को अच्छी तरह से कोट या कंबल से ढक देना चाहिए तथा गर्दन छाती और कमर के कपड़े ढीले करके हवादार स्थान पर भीड़भाड़ से अलग कर देना चाहिए यदि अस्थि भंग हो गया है तो पट्टी और फट्टी का प्रयोग करके उसको अचल बनाया जा सकता है अस्थि भंग में चोटिल को ज्यादा हिलाना डुलाना नहीं चाहिए यदि चोट के स्थान पर रक्तस्राव हो रहा है तो उसी के रुमाल की पैडिंग देकर खून को रोका जा सकता है यदि अन्य किसी स्थान से खून निकल रहा है तो रोगी को आरामदायक स्थिति में लिटा या बैठा लेना चाहिए तथा खून निकलने वाले भाग को थोड़ा सा ऊपर करके बहते हुए खून को कम किया जा सकता है लेकिन सिर की चोट की वजह से नाक या कान से खून निकल रहा है तो उसे कभी रोकना नहीं चाहिए तथा बेहोशी की अवस्था में कभी भी कोई खाने पीने की वस्तु नहीं देनी चाहिए हमेशा घायल को मोटिवेट करते रहना चाहिए तथा सम्मान सूचक शब्दों का प्रयोग करना चाहिए उसे कभी भी डराना और धमकाना नहीं चाहिए बेहोशी करने वाले कारणों से रोगी को दूर कर देना चाहिए
डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि प्राथमिक सहायता देने से पहले अपने आप को सुरक्षित कर लेना चाहिए तथा लुक लिसन फील पर कार्य आगे बढ़ाना चाहिए डॉक्टर एमपी सिंह ने सभी से अपील की कि प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण सभी ड्राइवरों को लेना चाहिए तथा पूर्व अभ्यास करना चाहिए सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण देकर अनेकों लोगों की जिंदगीयों को बचा रही है और हर जिले में सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया 16 घंटे का प्रशिक्षण प्राथमिक सहायता का दे रही है जिसके लिए कुछ फीस देकर राष्ट्रीय स्तर का सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है भारत सरकार की तरफ से सभी ड्राइवरों तथा कंडक्टरो के लिए यह कंपलसरी है