
Dr MP Singh
वाहनों को ठीक करके प्रदूषण को कम किया जा सकता : डॉ एमपी सिंह

Faridabad News, 01 Feb 2019 : बीएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकरी फरीदाबाद में परिवहन आयुक्त चंडीगढ़ के द्वारा निर्धारित कैलेंडर के आधार पर क्षेत्रीय परिवहन प्रादेशिक प्राधिकरण के सचिव के दिशा निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह ने पॉल्यूशन व्हीकल पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि विकासशील और विकसित देशों में यातायात के लिए अनेकों प्रकार के बाहन प्रयोग में लाए जा रहे हैं जिनमें शहरों में वायु तथा ध्वनि प्रदूषण की मात्रा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि वाहनों द्वारा उत्सर्जित प्रदूषणकारी तत्वों से सभी जीव-जंतुओं के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है इससे मनुष्य के सिर में दर्द घबराहट आंखों में जलन आदि भी होने लगता है इससे दिल से संबंधित बीमारियां बढ़ती जा रही हैं वाहनों से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बिना जले हाइड्रोकार्बन नाइट्रोजन के ऑक्साइड सीसा एवं एल्डिहाइड से पेड़ पौधे तथा जीव-जंतुओं पर गहरा हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है वाहनों के दु धूआ से फेफड़े और गुर्दे भी खराब हो रहे हैं डॉक्टर एमपी सिंह ने इसका हल बताते हुए कहा कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण से बचने के लिए वाहन उत्पादक करने वाली कंपनियां स्वयं वाहन रखने वाले देश प्रेमियों का दायित्व बनता है कि वह अपने वाहनों का रखरखाव ठीक ढंग से रखे यातायात व्यवस्था में सुधार लाकर भी प्रदूषण को कम किया जा सकता है डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि ग्रीन फरीदाबाद के तहत सड़क के किनारे अधिक से अधिक पेड़ लगा कर भी फरीदाबाद को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है पेट्रोल में शीशा और डीजल में गंधक की मात्रा को कम करने से भी प्रदूषण कम किया जा सकता है सड़क किनारे अतिक्रमण को रोकने से भी काफी राहत मिलेगी इस अवसर पर विद्यालय में भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया तथा विजेता विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया विद्यालय के निदेशक तथा प्रधानाचार्य ने डॉक्टर एमपी सिंह का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया तथा आश्वस्त किया कि हम प्रदूषण को रोकने के लिए विद्यालय की तरफ से जागरूकता रैली निकालेंगे