
Dr MP Singh
बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार बहुत चिंतित है : डॉ एम पी सिंह

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ / फरीदाबाद : 29 जून 2019 को फरीदाबाद के पल्ला में तरुण निकेतन स्कूल मे चिल्ड्रन सेफ्टी पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने कहा कि आजकल बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार बहुत चिंतित है। इसलिए विद्यालय में सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाओं को अपनाना बहुत जरूरी है। डॉ एम पी सिंह ने फायर सेफ्टी चिल्ड्रन सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट के सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी और कहा कि अध्यापकों को अपनी सूझबूझ का परिचय देना चाहिए तथा नियमित रूप से घटित होने वाली घटनाओं को लेकर उनकी विस्तृत जानकारी देनी चाहिए। डॉ एमपी सिंह ने भूकंप से पहले भूकंप के दौरान और भूकंप के बाद अध्यापकों की भूमिका को बताते हुए कहा की हमें मानवीय गुणों को अपनाना चाहिए। तभी हम विद्यार्थियों तथा उनके सगे संबंधियों की रक्षा और सुरक्षा कर सकते हैं। यदि हम स्वयं जागरूक नहीं होंगे तो अन्य लोगों को जागरुक भी नहीं कर पाएंगे। डॉ एमपी सिंह ने कहा कि फरीदाबाद फॉल्ट लाइन पर बसा हुआ है यहां पर अनेकों बार भूकंप के झटके देखे गए हैं और कभी भी बड़ी घटना का जन्म हो सकता है। यदि आपको सुरक्षित स्थान का पता है और सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के तरीकों का पता है तो आप अपने आप को सुरक्षित रख सकते हो ऐसे समय में दीवार से हाथ नहीं लगाना चाहिए। पेड़ पौधों के नीचे नहीं जाना चाहिए इमारत में शीशे लगे हुए हो तो उनसे दूर रहना चाहिए किसी को धक्का नहीं देना चाहिए यदि रास्ते में कोई गिरा हुआ है। तो उसको उठाकर उसकी मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन कमल सिंह तंवर निर्देशिका राधा तवर प्रिंसिपल पीके सिंह व हिमांशु तवर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।