
Dr MP Singh
नेहरू युवा केंद्र के द्वारा गदपुरी स्काउट एंड गाइड परिसर में पांच दिवसीय शिविर का आयोजन

फरीदाबाद 18 नवंबर 2019: नेहरू युवा केंद्र के द्वारा गदपुरी स्थित स्काउट एंड गाइड परिसर में पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हरियाणा के 6 जिले भाग ले रहे हैं उन सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि देश की बागडोर युवाओं के कंधों पर है इसलिए युवाओं को राष्ट्र हित में समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए तथा अपनी जिम्मेदारी को दृढ़ता से निभाना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आज के युवाओं को नशा से दूर रहने की जरूरत है और व्यवहार कुशलता के साथ भारतीय संस्कारों को अपनाने की खास जरूरत है डॉ एमपी सिंह ने उनको ईमानदारी वफादारी कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाते हुए अच्छा इंसान बनने की सीख दी इस अवसर पर एनवाईके के प्रमुख रविंदर कुमार ने कीनोट स्पीकर डॉ एमपी सिंह को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया इस अवसर पर सतपाल ,शंभू, सागर, करिश्मा आदि शिक्षक भी मौजूद रहे।