
Dr MP Singh
घबराहट और जल्दबाजी में कोई भी काम ठीक नहीं किया जा सकता : डॉ एमपी सिंह

फरीदाबाद । 15 मई 2019 को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिकोना पार्क में विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन व चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉ एमपी सिंह ने सेफ्टी का अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी । फरीदाबाद एक उद्योग नगरी है इसमें अनेकों प्रकार के मैन मेड डिजास्टर होते रहते हैं कहीं आगजनी घटनाएं तो कहीं इलेक्ट्रिक शॉक देखने को मिलते हैं । भूकंप के झटके तो अक्सर दिखाई पड़ते रहते हैं लेकिन अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है । इन सब को मद्देनजर रखते हुए डॉ एमपी सिंह ने विद्यार्थियों को बताया की मांस कैजुअल्टी हो जाने पर किस प्रकार से लोगों को प्राथमिक सहायता देकर नजदीकी अस्पताल तक ले जाते हैं । घरों में फंसे हुए आहात पीड़ित चोटिल व घायल को कैसे निकालते हैं अपनी सुरक्षा कैसे करते हैं तथा अन्य लोगों को सुरक्षित रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखते हैं । डॉ एम पी सिंह ने स्ट्रेचर ड्रिल तथा फायर ड्रिल भी कराई ताकि कहीं पर आग लग तो उस पर काबू कैसे पाएं उसके लिए मेल और फीमेल नोजल को जोड़ना सिखाया तथा पाइप को पकड़ना सिखाया और उसकी लंबाई को बढ़ाने के तरीके बताएं, ताकि 5,7 मंजिल इमारत पर लगी आग पर भी काबू पाया जा सके । उक्त सभी का प्रैक्टिकल ज्ञान डॉ एमपी सिंह ने विद्यार्थियों के साथ साझा किया तथा रिटायर्ड सूबेदार सुखबीर व सूबेदार सुरेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे । डॉ एम पी सिंह ने कहा कि सच्चा स्वयंसेवक वही होता है जो अपनी पूरी ईमानदारी के साथ और समर्पण के साथ अन्य लोगों की जान बचाने का भरसक प्रयत्न करता है । यह तभी संभव हो पाएगा जब उसके अंदर मानवीय गुण कूट-कूट कर भरे होंगे और दूसरों की परेशानी को अपनी परेशानी समझने वाला व्यक्ति ही इस प्रकार की गतिविधियों में सुंदर प्रदर्शन कर सकता है । डॉ एम पी सिंह ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के साथ साथ जिम्मेदारियों को निभाने के तरीके भी बताए और कहा की घबराहट और जल्दबाजी में कोई भी काम ठीक नहीं किया जा सकता है । इसलिए पहले पूर्वाभ्यास कर लेना बहुत जरूरी होता है ।